West Bengal violence : नाबालिग लड़की का शव मिलने से भड़की हिंसा, दुष्कर्म की आशंका | वनइंडिया हिंदी

2020-07-20 886

In West Bengal, after the alleged gang and of a schoolgirl, angry people set many vehicles on fire. People gathered on NH-31 connecting Kolkata to Siliguri on Sunday afternoon to register a protest and became angry and blocked the road and set several vehicles on fire.

पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में एक स्कूली छात्रा की कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने से हिंसा भड़क उठी. अक्रोशित लोगों ने कोलकाता से सिलीगुड़ी को जोड़ने वाले NH-31 को ब्लॉक कर दिया. देखते ही देखते विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया. आक्रोशित भीड़ ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. हालात पर काबू पाने के लिए भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात करने पड़ा। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हुई।

#WestBengal #WestBengalPolice #WestBengalProtest

Videos similaires